रांची : इनलैंड से उत्पादन शून्य, 72 मेगावाट बिजली की कमी

रांची : राजधानी में बुधवार को इनलैंड पावर स्टेशन से उत्पादन शून्य हो जाने के कारण उत्पादन में गिरावट आ गयी. यहां से 52 मेगावाट बिजली का उत्पाादन किया जा रहा था. वहीं, सीपीपी से भी उत्पादन गिरकर मात्र दो मेगावाट रह गया है. इस कारण राज्य में लगभग 72 मेगावाट बिजली की कमी हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 9:12 AM

रांची : राजधानी में बुधवार को इनलैंड पावर स्टेशन से उत्पादन शून्य हो जाने के कारण उत्पादन में गिरावट आ गयी. यहां से 52 मेगावाट बिजली का उत्पाादन किया जा रहा था. वहीं, सीपीपी से भी उत्पादन गिरकर मात्र दो मेगावाट रह गया है. इस कारण राज्य में लगभग 72 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. राज्य का अपना उत्पादन मात्र 202 मेगावाट रह गया. उधर, तेनुघाट के यूनिट नंबर-2 से 200 मेगावाट अौर सीपीपी से दो मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इनलैंड पावर के महाप्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि कि 28 फरवरी की शाम सात बजे से उत्पादन शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version