रांची : रखरखाव नहीं कर सकता, तो एलटीएल पर क्वार्टर आवंटित करे एचइसी प्रबंधन

रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी का नगर प्रशासन विभाग क्वार्टरों के मरम्मत नहीं करा रहा है. मेंटेनेंस विभाग लगभग समाप्त हो गया है. पानी आधे क्वार्टरों को मिल नहीं रहा है. इसके बावजूद नगर प्रशासन जल कर और सर्विस चार्ज ले रहा है, जो गलत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2019 8:51 AM
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी का नगर प्रशासन विभाग क्वार्टरों के मरम्मत नहीं करा रहा है. मेंटेनेंस विभाग लगभग समाप्त हो गया है. पानी आधे क्वार्टरों को मिल नहीं रहा है.
इसके बावजूद नगर प्रशासन जल कर और सर्विस चार्ज ले रहा है, जो गलत है. यूनियन इसका विरोध करती है. श्री राणा ने कहा कि अगर एचइसी क्वार्टरों का रख-रखाव नहीं कर सकती है, तो कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एलटीएल पर क्वार्टर आवंटित करे. एचइसी लीज धारकों को बेवजह परेशान कर रही है. लीज पर लिए क्वार्टरों को अपनी काउंड्री या अन्य निर्माण की छूट मिलना चाहिए. इस अवसर पर लीलाधर सिंह, इसराइल अंसारी, गिरीश चौहान आदि उपस्थित थे.
रांची. एचइसी स्थित औद्योगिक फुटपाथ दुकानदार संघ की मासिक बैठक सोमवार को धुर्वा स्थित सब्जी मंडी में वेद प्रकाश सिंह कि अध्यक्षता में हुई. इसमें सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा की गयी.
वहीं, साफ-सफाई की महत्ता बतायी गयी. ट्रेड लाइसेंस तथा फूड लाइसेंस के महत्व तथा फायदे के बारे में दुकानदारों को बताया गया. बैठक में वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह, वार्ड सहायक कार्तिक लाल शर्मा, माधव, मनोज तथा सब्जी व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version