रांची : कावाड़-महेशमुंडा रेलखंड पर 25 से नियमित चलेगी ट्रेन

रांची : कोडरमा-गिरिडीह नयी रेल लाइन परियोजना के कावाड़-महेशमुंडा रेलखंड पर 25 फरवरी से पैसेंजर ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जायेगा. इस रेलखंड पर कोडरमा से कावाड़ तक चलायी जा रही दो जोड़ी सवारी ट्रेनों में से एक जोड़ी का महेशमुंडा तक एवं एक जोड़ी का मधुपुर तक परिचालन विस्तार किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 8:14 AM
रांची : कोडरमा-गिरिडीह नयी रेल लाइन परियोजना के कावाड़-महेशमुंडा रेलखंड पर 25 फरवरी से पैसेंजर ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जायेगा. इस रेलखंड पर कोडरमा से कावाड़ तक चलायी जा रही दो जोड़ी सवारी ट्रेनों में से एक जोड़ी का महेशमुंडा तक एवं एक जोड़ी का मधुपुर तक परिचालन विस्तार किया जा रहा है.
कावाड़ से महेशमुंडा तक 24 किमी लंबे रेलखंड पर 24 फरवरी को पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस दिन सिर्फ उदघाटन रनिंग होगा. यह नयी रेल लाइन कोडरमा का महेशमुंडा स्टेशन से जोड़ रही है, जो गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित है. इस रेलखंड के चालू हो जाने से ग्रैंड कॉर्ड का कोडरमा स्टेशन महेशमुंडा होते हुए मेन लाइन के मधुपुर स्टेशन से जुड़ जायेगा.
इस लाइन के बनने से हावड़ा-मुगलसराय मेन लाइन अौर ग्रैंड कॉर्ड के बीच एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो जायेगा. 53370/53369 कोडरमा-कावाड़ पैसेंजर का परिचालन विस्तार मधुपुर तक एवं 53366/53365 कोडरमा- कावाड़ पैसेंजर का परिचालन विस्तार महेशमुंडा तक करते हुए किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version