रांची : डॉ आरपी गोप ने तीसरी बार जीता सीनेट चुनाव

रांची : रांची विश्वविद्यालय के संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेज के सीनेट सदस्य के रूप में तीसरी बार डॉ आरपी गोप विजयी हुए. वह योगदा सत्संग कॉलेज के शिक्षक हैं. संबद्ध डिग्री व अल्पसंख्यक कॉलेज के सीनेट सदस्य चुनाव के लिए 16 शिक्षण संस्थानों में वोटिंग हुई थी. चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे. डॉ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 9:17 AM
रांची : रांची विश्वविद्यालय के संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेज के सीनेट सदस्य के रूप में तीसरी बार डॉ आरपी गोप विजयी हुए. वह योगदा सत्संग कॉलेज के शिक्षक हैं.
संबद्ध डिग्री व अल्पसंख्यक कॉलेज के सीनेट सदस्य चुनाव के लिए 16 शिक्षण संस्थानों में वोटिंग हुई थी. चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे. डॉ आरपी गोप को 194 वोट मिले, जबकि संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के डॉ रविभूषण साहू को 112 एवं रिम्स के डॉ पंकज गोयल को 91 वोट मिले. 48 वोट रद्द हो गये व तीन वोट नोटा में दिये गये थे. रांची विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी. सीनेट के 11 सदस्यों के चयन के लिए चुनाव हुआ था.
दस सदस्यों के चयन की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गयी थी. दस में दो सदस्य रांची विवि पीजी विभाग से, सात विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज से व एक विवि व कॉलेज कर्मी के प्रतिनिधि के रूप में सीनेट सदस्य चुने गये हैं. चार सदस्यों निर्विरोध चुने गये थे.
आपस में उलझे डॉ गोप व डॉ साहू : मतगणना के दौरान डॉ आरपी गोप व डॉ रविभूषण साहू कई बार आपस में उलझ गये. मतगणना के दौरान 48 वोट रद्द किये गये. इसी मामले को लेकर दोनों प्रत्याशी आपस में उलझ रहे थे. डॉ आरपी गोप ने बताया कि वैसे मतों को भी रद्द कर दिया गया, जिनमें कोई तकनीकी खामी नहीं थी. इसको लेकर उन्होंने अपना विरोध भी जताया.

Next Article

Exit mobile version