रांची : किसी मोबाइल नंबर से साइबर क्राइम हुआ, तो बंद होगा नंबर

रांची : राज्य में साइबर क्राइम रोकने की दिशा में पुलिस ने पहल शुरू कर दी है. अगर किसी मोबाइल मोबाइल नंबर से साइबर क्राइम हुआ, तो पुलिस की रिपोर्ट पर संबंधित मोबाइल कंपनी तत्काल उस नंबर को बंद करेगी. हालांकि, मोबाइल नंबर बंद कराने से पहले पुलिस को इस बात का सत्यापन करना होगा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2019 8:32 AM
रांची : राज्य में साइबर क्राइम रोकने की दिशा में पुलिस ने पहल शुरू कर दी है. अगर किसी मोबाइल मोबाइल नंबर से साइबर क्राइम हुआ, तो पुलिस की रिपोर्ट पर संबंधित मोबाइल कंपनी तत्काल उस नंबर को बंद करेगी. हालांकि, मोबाइल नंबर बंद कराने से पहले पुलिस को इस बात का सत्यापन करना होगा कि संबंधित मोबाइल नंबर के धारक का नाम और पता गलत है.
इसके बाद संबंधित जिला के एसपी द्वारा सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को मोबाइल नंबर बंद कराने के लिए अनुरोध पत्र भेजना होगा, ताकि उस नंबर से कोई दूसरा साइबर क्राइम न हो. सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने इस पर अपनी सहमति पुलिस को दे दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार राज्य में साइबर क्राइम रोकने की दिशा में संबंधित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के सहयोग से मोबाइल नंबर धारक का सत्यापन भी किया जा रहा है.
पिछले वर्ष नवंबर माह में 51.8 प्रतिशत सत्यापन का कार्य हो चुका था. सत्यापन का यह कार्य विशेष कर जामताड़ा, गिरिडीह सहित साइबर क्राइम से प्रभावित आठ जिले में कराया जा रहा है. उपरोक्त काम के पूरा होने से साइबर क्राइम में काफी हद तक कमी आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version