रांची : कौन है संजय अग्रवाल और पाटिल कंस्ट्रक्शन, कार्रवाई क्यों नहीं होती

रांची : एनएच का काम समय सीमा के अंदर पूरा नहीं करने वाली कंपनियों का मामला सदन में उठा़ सत्ता पक्ष के शिवशंकर उरांव ने ध्यानाकर्षण के तहत गुमला बाइपास का मामला उठते हुए कहा कि 12 किलोमीटर की यह सड़क नहीं बन पा रही है़.उन्होंने स्पीकर से कहा कि इस सड़क से आप भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 11:55 PM
रांची : एनएच का काम समय सीमा के अंदर पूरा नहीं करने वाली कंपनियों का मामला सदन में उठा़ सत्ता पक्ष के शिवशंकर उरांव ने ध्यानाकर्षण के तहत गुमला बाइपास का मामला उठते हुए कहा कि 12 किलोमीटर की यह सड़क नहीं बन पा रही है़.उन्होंने स्पीकर से कहा कि इस सड़क से आप भी परेशान है़ं एक केंद्रीय मंत्री का भी क्षेत्र पड़ता है़ पिछले कई वर्षों यह सड़क बन रही है, लेकिन पूरी नहीं हुई़ जो काम हुआ, उसकी गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिए़
इस पर सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर ने कहा : कौन है संजय अग्रवाल व पाटिल कंस्ट्रक्शन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है़ केंद्रीय एजेंसी जो सड़क बना रही है, वह समय पर पूरा नहीं हो रही है़ श्री किशोर ने कजरी-पाटन सड़क का हवाला देते हुए कहा कि यहां काम करने वाली कंपनियों को चार-चार बार एक्सटेंशन मिला है़
उन्होंने कहा कि ठेकेदार को अधिकारियों के हाथ खेलना चाहिए, लेकिन यहां तो अधिकारी ही ठेकेदारों के हाथ खेल रहे है़ं केंद्रीय एजेंसियों पर राज्य सरकार का कंट्रोल है या नही़ं इसको लेकर सत्ता पक्ष के भानु प्रताप शाही भी गरम हुए़ उन्होंने कहा : एनएच-75 के लिए पाटील कंस्ट्रक्शन ने 2010 में एग्रीमेंट किया था़ 2012 तक सड़क बनानी थी़
2019 तक सड़क नहीं बनी़ 80 करोड़ की योजना का 200 करोड़ लेकर चले भी गये. राज्य में ठेकेदार बेलगाम है़ं विधानसभा की एक कमेटी बने़ पूरे मामले की जांच हो़ विधायक नवीन जायसवाल का कहना था कि पिस्का मोड़, कटहल मोड़ के पास सड़क के किनारे गड्ढे है़ं
पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करने पर कहा जाता है कि केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है़ हम किससे बात करें, पता ही नहीं चलता है़ ऐसे काम के लिए कौन जिम्मेदार हैं, मालूम नहीं है़ मंत्री जी यह बता दें कि हमें किससे बात करना होगी.
विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुमला बाइपास मामले मेें जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के विभाग काम कर रहे है़ं उनकी ओर से अभियंता भी नियुक्त है़ं केंद्र सरकार को राज्य की ओर से अनुशंसा गयी है़ विखंडन कर काम का गति बढ़ायी जायेगी. मंत्री ने कहा कि समय पर काम पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी़
प्रक्रिया के तहत सरकार कार्रवाई करेगी़ जिन कंपनियों ने एक्सटेंशन लिया है, काम पूरा नहीं किया है, उस पर कार्रवाई करेंगे़ 31 मार्च तक काम पूरा नहीं करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई होगी़
हटिया का आदमी घटिया नहीं है : एनएच के निर्माण में हो रही देरी पर वाद-विवाद के दौरान हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पिस्का मोड़ के पास नाली बन रही है़
रांची विधानसभा का पानी, हटिया के क्षेत्र में भेजा जा रहा है़ विधायक ने कहा कि अधिकारी से पूछने पर बताया गया कि नगर विकास विभाग के मंत्री ने कहा है़ श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए़ हटिया का आदमी घटिया नहीं है़ हालांकि इस दौरान सदन में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मौजूद नहीं थे़

Next Article

Exit mobile version