बिरसा चौक से अपहृत एजेंट सारण से बरामद

रांची : रांची के बिरसा चौक से 13 जनवरी से लापता ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अभिकर्ता संजय कुमार सिंह को दिघवारा (बिहार) व रांची की पुलिस ने अकिलपुर दियारा से बेहोशी की हालत में बरामद किया है. संजय अकिलपुर थाना क्षेत्र के केदलपुरा गांव के रहनेवाले हैं. संजय बिरसा चौक के पास किराये के मकान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 9:11 AM

रांची : रांची के बिरसा चौक से 13 जनवरी से लापता ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अभिकर्ता संजय कुमार सिंह को दिघवारा (बिहार) व रांची की पुलिस ने अकिलपुर दियारा से बेहोशी की हालत में बरामद किया है. संजय अकिलपुर थाना क्षेत्र के केदलपुरा गांव के रहनेवाले हैं. संजय बिरसा चौक के पास किराये के मकान में रहते है़ं

कांड के अनुसंधानकर्ता केके सिंह के मुताबिक, संजय को 13 जनवरी को फोन पर एक व्यक्ति ने बीमा कराने के नाम पर एक जगह बुलाया. वहां योजनाबद्ध तरीके से उसका अपहरण कर लिया गया. बाद में उसे बोलेरो पर बैठा कर बेहोशी की सूई दे दी गयी. उधर, मामले में संजय कुमार सिंह की पत्नी प्रियदर्शनी ने जगन्नाथपुर थाना में लापता का सनहा दर्ज कराया था़ बाद में उस केस को अपहरण मेें बदल कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने अपहृत के मोबाइल का टावर लोकेशन जाना, तब लोकेशन सारण जिले के दिघवारा के आसपास मिला. इसके बाद रांची पुलिस दिघवारा पहुंची. गुरुवार को पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अपहृत को गंगा पार दियारा क्षेत्र से बेहोशी की हालत में बरामद किया. इलाज के बाद होश में आने पर अपहृत ने आपबीती सुनायी. पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version