रांची : लोकसभा सम्मेलन की तैयारी मेें जुटे झाविमो नेता और कार्यकर्ता

रांची : झाविमो द्वारा 17 जनवरी को रांची लोकसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया गया है. झाविमो नेता व पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं. सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे है़ं रविवार को महानगर के पदाधिकारियों ने बैठक कर सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की. महानगर के डोरंडा, हटिया एवं लोअर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2019 9:27 AM
रांची : झाविमो द्वारा 17 जनवरी को रांची लोकसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया गया है. झाविमो नेता व पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं. सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे है़ं रविवार को महानगर के पदाधिकारियों ने बैठक कर सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की.
महानगर के डोरंडा, हटिया एवं लोअर बाजार मंडल की तैयारी की समीक्षा की गयी. 31 जनवरी तक तीनों मंडल में संगठन का विस्तार कर वार्ड स्तर पर संगठन को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही आंदोलन की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में सचिव राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि 2019 के चुनावी तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाये़ं आम लोगों से संपर्क करं.
राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ अभियान चलाये़ं महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं महासचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि 17 फरवरी का सम्मेलन एेतिहासिक होगा़ रघुवर सरकार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. भाजपा को हटाने के लिए जनता व्याकुल है़
2019 फतह करने के लिए झाविमो कार्यकर्ता तैयार हैं. बैठक में युवा मोर्चा के अध्यक्ष राम मनोज साहू, नजीबुल्लाह खान, हटिया मंडल के शिवचरण मुंडा, डोरंडा मंडल के पीयूष आनंद और लोअर बाजार मंडल के तन्नू आलम शामिल हुए़

Next Article

Exit mobile version