रांची : पांचवें सेमेस्टर के लिए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण होने की बाध्यता समाप्त

रांची : राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में तीसरे सेमेस्टर (2017-18) और पांचवें सेमेस्टर (2016-19) की डिप्लोमा व गैर अभियंत्रण परीक्षा-2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी है. साथ ही फॉर्म भरने की तिथि में संशोधन कर दिया है. पर्षद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पांचवें सेमेस्टर डिप्लोमा अभियंत्रण परीक्षा-2016 की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2018 9:38 AM
रांची : राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में तीसरे सेमेस्टर (2017-18) और पांचवें सेमेस्टर (2016-19) की डिप्लोमा व गैर अभियंत्रण परीक्षा-2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी है. साथ ही फॉर्म भरने की तिथि में संशोधन कर दिया है.
पर्षद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पांचवें सेमेस्टर डिप्लोमा अभियंत्रण परीक्षा-2016 की परीक्षा के लिए प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. इसलिए प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के कुछ विषयों में अनुतीर्ण विद्यार्थियों का भी पाचवें सेमेस्टर डिप्लोमा अभियंत्रण परीक्षा-2019 का परीक्षा फॉर्म भरा सकता है.
पर्षद के परीक्षा नियंत्रक ने संबंधित कॉलेज के निदेशक/प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य को पत्र भेज कर इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा है. वहीं पर्षद ने तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 27 दिसंबर 2018 से दो जनवरी 2019 निर्धारित की गयी है. इसके लिए एडमिट कार्ड 18 जनवरी 2019 से डाउनलोड होगा.
परीक्षा की संभावित तिथि 23 जनवरी 2019 से होगी. मालूम हो कि टेक्निकल छात्र संघ ने इस मुद्दे को लेकर टेक्निकल विवि के कुलपति का घेराव भी किया था और मांग पत्र सौंपा था. इसके बाद विभाग ने इस दिशा में छात्र हित में यह कार्रवाई की है. टेक्निकल छात्र संघ के अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि अब जो भी पेपर बैक होगा, उसकी परीक्षा समर स्पेशल में ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version