रांची : चर्च रोड में खुला स्वर्ण कलश स्वर्णकार सदन, कई सुविधाएं

रांची : सोना-चांदी व्यवसायी समिति की ओर से चर्च रोड स्थित श्री राम जानकी स्वर्णकार मंदिर में नवनिर्मित स्वर्णकलश स्वर्णकार सदन मंगलवार को खुला. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि यहां पर भव्य धर्मशाला का निर्माण किया गया है. यह 10,000 स्क्वायर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 9:48 AM
रांची : सोना-चांदी व्यवसायी समिति की ओर से चर्च रोड स्थित श्री राम जानकी स्वर्णकार मंदिर में नवनिर्मित स्वर्णकलश स्वर्णकार सदन मंगलवार को खुला. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि यहां पर भव्य धर्मशाला का निर्माण किया गया है. यह 10,000 स्क्वायर फिट में है.
2,500-2,500 स्क्वायर फीट के दो हॉल, 16 कमरे और किचन बनाये गये हैं. इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. भवन के बनने से समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा. इसमें लोग विवाह सहित अन्य काम कर सकेंगे. आनेवाले समय में समिति की ओर से एक अस्पताल और स्कूल बनाने की योजना है. 1.5 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसे 20 माह में तैयार कर लिया गया है.
श्री कुमार ने नगर विकास मंत्री के सामने स्वर्ण कला बोर्ड के गठन की मांग की. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक जीतू चरण राम, पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण स्वर्णकार, महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, ललित ओझा, विश्व हिंदू परिषद के डॉ वीरेंद्र साहू, राजकुमार गुप्ता, संजय प्रसाद सोनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version