रांची : लोकसभा की 10 और विधानसभा की 70 सीटों पर कोई जिच नहीं : डॉ अजय

जल्द तय होगा महागठबंधन का स्वरूप व न्यूनतम साझा कार्यक्रम रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप और हमारी नीति, घोषणा पत्र व न्यूनतम साझा कार्यक्रम जल्द तय होंगे. महागठबंधन में लोकसभा की 10 व विधानसभा की 70 सीटों पर कोई जिच नहीं है. शेष बची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2018 9:54 AM
जल्द तय होगा महागठबंधन का स्वरूप व न्यूनतम साझा कार्यक्रम
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप और हमारी नीति, घोषणा पत्र व न्यूनतम साझा कार्यक्रम जल्द तय होंगे. महागठबंधन में लोकसभा की 10 व विधानसभा की 70 सीटों पर कोई जिच नहीं है. शेष बची सीटों पर उत्पन्न भ्रम की स्थिति काे जल्द दूर कर लिया जायेगा. सभी दलों के साथ बैठक व बातचीत कर समाधान निकाला जायेगा.
डॉ कुमार सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा की कुरीतियों को समाप्त कर प्रगतिशील सरकार की स्थापना करना है. कांग्रेस ने अंग्रेजों को इस देश से भगाया है, भाजपा क्या चीज है. इसके लिए सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मन बनाना है.
कोलेबिरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठाना तो हमारी विजय हुई. डॉ अजय ने कहा कि 13 दिसंबर को खूंटी के पत्थलगड़ी की रिपोर्ट करने वाले ग्रामीण पत्रकार अमित टोपनो की हत्या ने झारखंड को झकझोर कर रख दिया है. यह सिर्फ चौथे स्तंभ पर हमला नहीं था, बल्कि गांव से राजधानी तक सूचना पहुंचाने वाले एक सजग प्रहरी की नृशंस हत्या थी. चौथे स्तंभ पर हुए हमले में सरकार की खामोशी ने भी जनता को सोचने पर विवश किया. मौके पर कोलेबिरा के नवनिर्वाचित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक मनोज यादव, सुखदेव भगत, बादल पत्रलेख समेत कई नेता मौजूद थे.
नेता व कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
कोलेबिरा उप चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को डॉ अजय कुमार व आलमगीर आलम ने सम्मानित किया. सम्मानित किये जाने वाले नेताओं में पूर्व विधायक थियोडर किड़ो, रमा खलखो, बेंजामिन लकड़ा, रवींद्र सिंह, मानस सिन्हा, डॉ अजय शाहदेव, सतीश पॉल मुंजनी, प्रभाकर तिर्की, अमूल्य नीरज खलखो, अनूप केशरी, रोशन बरवा शामिल हैं.
विपक्ष लायेेगा कार्यस्थगन
रांची : पारा शिक्षकों के मामले में विपक्ष विधानसभा में आक्रामक रहेगा़ पारा शिक्षकों की मौत के मामले को सदन में उठाया जायेगा़ सोमवार को विधानसभा सत्र के बाद प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेेन के कक्ष में विपक्षी विधायकों की बैठक हुई़
तय किया गया कि 26 दिसंबर को सदन में सभी पार्टियों की ओर से कार्यस्थगन लाया जाये़ सरकार से इस मामले में जवाब मांगा जाये़ झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, माले और मासस विधायकों की ओर से अलग-अलग कार्यस्थगन लाया जायेगा़ बैठक में झामुमो विधायक सहित कांग्रेस की ओर से आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, मनोज यादव, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, माले के राजकुमार यादव और मासस के अरूप चटर्जी शामिल थे़
विधायक बनने के लिए पैसे की जरूरत नहीं : कोंगाड़ी
कोलेबिरा के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि वे एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पास न तो पैसा था और न ही पैरवी. राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के नेताओं ने उन पर भरोसा जताया. यह उनकी नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विधायक बनने के लिए पैसा, रुतबा व पैरवी की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version