रांची : कांग्रेस ने जीत के लिए पूरे क्षेत्र में धार्मिक ध्रुवीकरण किया, जितनी निंदा की जाये कम : प्रतुल शाहदेव

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि इस जीत के असली हकदार वह धर्मगुरु हैं, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से फील्ड में कार्य किया़ कोलेबिरा हमेशा से भाजपा के लिए चुनौती रही है क्योंकि यहां अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या करीब 57 प्रतिशत है़ प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अपना वोट बैंक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 8:55 AM
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि इस जीत के असली हकदार वह धर्मगुरु हैं, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से फील्ड में कार्य किया़ कोलेबिरा हमेशा से भाजपा के लिए चुनौती रही है क्योंकि यहां अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या करीब 57 प्रतिशत है़ प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अपना वोट बैंक बरकरार रखने में सफल रही़
लेकिन कांग्रेस ने जीत के लिए जिस तरीके से पूरे क्षेत्र में धार्मिक ध्रुवीकरण किया, उसकी जितनी निंदा की जाये कम है़ कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टीकरण के जरिए कोलेबिरा तो जीत लिया लेकिन स्थापित राजनीतिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी़ श्री शाहदेव ने कहा कि धर्मांतरण में लिप्त शक्तियाें ने जिस तरह से खुल कर कांग्रेस का साथ दिया है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस आदिवासी और मूल वासियों का शोषण करनेवाली शक्तियों का सहारा लेती रही है़ भाजपा नेता ने कहा कि अब तो कांग्रेसी नेताओं ने हेमंत सोरेन को सीधे तौर पर महागठबंधन का नेता मानने से इनकार कर दिया है़ जबकि डॉ अजय कुमार ने सार्वजनिक रूप से हेमंत सोरेन को गठबंधन का नेता माना था़ कांग्रेस का यही असली चाल और चरित्र रहा है़
कांग्रेस की जीत पर झाविमो ने मनाया जश्न
रांची. कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर झाविमो पार्टी कार्यालय में भी जश्न मनाया गया. मिठाइयां बांटी गयी. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गयी. पार्टी के केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि कोलेबिरा उपचुनाव की जीत ने 2019 का रास्ता साफ कर दिया है. यह उप चुनाव आम चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह था. इस मौके पर सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, नजीबुल्लाह खान, पंकज पांडेय, शिवा कच्छप, अमित सिंह , शिव शंकर साहू, कन्हैया महतो आदि मौजूद थे.
कोलेबिरा में भाईचारे की जीत हुई: भाकपा
रांची. भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सचिव अजय सिंह ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत झारखंड की संस्कृति और भाईचारे की जीत है. सांप्रदायिक शक्तियों की करारी हार है. यह सरकार की जनविरोधी नीतियों और रघुवर सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जीत है.

Next Article

Exit mobile version