रांची : होली क्रॉस के वार्षिकोत्सव में स्कूल टॉपर्स हुए सम्मानित

रांची : होली क्रॉस स्कूल, वर्द्धमान कंपाउंड का चौथा वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किये गये़ इस अवसर पर एडीजी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है़ जब हम ऐसा नहीं करते, तो दूसरों के लिए भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 9:01 AM
रांची : होली क्रॉस स्कूल, वर्द्धमान कंपाउंड का चौथा वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किये गये़ इस अवसर पर एडीजी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है़ जब हम ऐसा नहीं करते, तो दूसरों के लिए भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.
इस अवसर पर बच्चों ने गुजराती, पंजाबी, आदिवासी, असमी, राजस्थानी, बंगाली व संथाली नृत्य प्रस्तुत किये़ इसके अतिरिक्त शास्त्रीय नृत्य, लैंगिक समानता और इंटरनेट के प्रभाव पर नाटक का मंचन भी किया गया़ मौके पर प्रोविंशियल सिस्टर रोजिली कोलिंचेरी, सिस्टर विनीता, सिस्टर एन जोसफ व अभिभावक मौजूद थे़ कार्यक्रमों का संचालन कुमारी निधि, श्रेष्ठ राज, कशिश कुमारी व अंशिका घोष ने किया़
ये हुए पुरस्कृत : इस अवसर पर सत्र 2017 – 2018 की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली रुद्रांशि प्रिया, हर्षिता कुमारी, आस्था कुमारी, अयति निशाद, हर्षित कुजूर, रिधिमा वर्मा, जीशान तेवन, यधवि विजय, शौर्य कुमार, अपराजिता, सौरव सिंह, अंकन बोस, अास्था सिंह आर्य, अलीशा एंजेल तिर्की, साक्षी टोप्पो, तन्मय पॉल व अन्य को पुरस्कृत किया गया. सत्र 2016-17 के टाॅपर्स भी सम्मानित हुए़

Next Article

Exit mobile version