रांची : मुड़ला पहाड़ से भी चकमा देकर फरार हो गया सकिंद्र

पुलिस गुरुवार को अपराधी की तलाश में मुड़ला पहाड़ पहुंची, नहीं मिली सफलता पूछताछ के बाद सकिंद्र के एक भाई को छोड़ दिया गया रांची : सिविल कोर्ट से बुधवार को फरार हुए अपराधी सत्येंद्र उर्फ सक्रिंद्र वर्मा (मोबाइल चोर) के मुड़ला पहाड़ (सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर के समीप) पर होने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 8:57 AM
पुलिस गुरुवार को अपराधी की तलाश में मुड़ला पहाड़ पहुंची, नहीं मिली सफलता
पूछताछ के बाद सकिंद्र के एक भाई को छोड़ दिया गया
रांची : सिविल कोर्ट से बुधवार को फरार हुए अपराधी सत्येंद्र उर्फ सक्रिंद्र वर्मा (मोबाइल चोर) के मुड़ला पहाड़ (सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर के समीप) पर होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस गुरुवार को मुड़ला पहाड़ पहुंची, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर वहां से भी फरार हो गया.
ज्ञात हो कि सक्रिंद्र वर्मा के दो भाई जमुना नगर में रहते है़ं उसमें एक भाई की शादी हो चुकी है़ सक्रिंद्र वर्मा अपने एक अविवाहित भाई के साथ यहां रहता था. शादीशुदा भाई अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है़
सक्रिंद्र वर्मा के कोर्ट से फरार होने के बाद पुलिस बुधवार को उसके दोनों भाई को थाने ले आयी थी. एक भाई को पूछताछ के बाद गुरुवार को छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी सकिंद्र को मिली थी़ सक्रिंद्र वर्मा भागने के बाद जमुना नगर स्थित घर के अास-पास ही था. गुरुवार को उसने एक व्यक्ति से फोन लेकर अपनी भाभी से बात की और अपने कमरे की चाबी मांगी, ताकि वह अपना कपड़ा कमरे से निकाल सके़ इसकी सूचना पुलिस को मिली़ पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, वह मुड़ला पहाड़ पर चढ़ गया और पुलिस को चकमा देकर वहां से भी फरार हो गया़
पुलिस अलर्ट रहती, तो फरार नहीं होता सकिंद्र
बताया जाता है कि सिविल कोर्ट से भागते समय सक्रिंद्र वर्मा मेन गेट की ओर से भागा है़ उस दौरान वह एक बाइक से टकरा कर गिर गया था़ इसके बाद वह तेजी से निकल गया़ यह वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा था. शर्ट से हथकड़ी को छिपा कर वह भाग रहा था़ इस दौरान यदि गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट रहते, तो बाइक से टकराते ही उसे पकड़ा जा सकता था. वह बायें हाथ में लगी हथकड़ी की रस्सी को खोल कर फरार हुआ था. उस समय दोनों पुलिसकर्मी उसे कोर्ट के बरामदे में बैठा कर चाय पीने चले गये थे़ वहीं उसके साथ गये पुलिस पदाधिकारी सीजेएम कोर्ट में लिपिकीय कार्य करवा रहे थे़
दो सिपाही निलंबित
सिविल कोर्ट से अपराधी सक्रिंद्र वर्मा के भागने के मामले में सिपाही मनिंद्र व प्रदीप को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है़ इस संबंध में कोतवाली डीएसपी ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी़ उसी के आधार पर कार्रवाई की गयी़

Next Article

Exit mobile version