रांची : तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे 350 सफाईकर्मी

रांची : राजधानी के 33 वार्डों की सफाई कर रही कंपनी एस्सेल इंफ्रा के 350 सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही. हड़ताल पर जाने के कारण आधे शहर की सफाई व्यवस्था का काम पूरी तरह से ठप है. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के कारण शहर की सूरत और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 9:35 AM
रांची : राजधानी के 33 वार्डों की सफाई कर रही कंपनी एस्सेल इंफ्रा के 350 सफाईकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही. हड़ताल पर जाने के कारण आधे शहर की सफाई व्यवस्था का काम पूरी तरह से ठप है. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के कारण शहर की सूरत और खराब हो गयी है. सड़क पर लगे कूड़े के ढेर के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
पिछले तीन दिनों से उठाव नहीं होने कारण जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर से बदबू उठनी शुरू हो गयी है. हड़ताल पर गये सफाईकर्मियों का कहना था कि कंपनी की ओर से उन्हें हर महीने की 10 तारीख को वेतन देने की बात कही गयी थी. लेकिन, अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version