रांची : नामकुम लैम्प्स को सर्वोत्तम प्राथमिक क्रेडिट सहकारी समिति का पुरस्कार

निबंधक ने कहा : आंदोलन बन सकती है सहकारी व्यवस्था रांची : सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता और मेरिट पुरस्कार-2018 में नामकुम लैम्प्स को उत्कृष्ट सहकारी समिति का सम्मान मिला. महिला सहकारी समितियों में पोटका की पॉल्ट्री सहकारी समिति को पहला तथा पेटरवार ग्रामीण पॉल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति, बोकारो को दूसरा पुरस्कार मिला. प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 7:33 AM
निबंधक ने कहा : आंदोलन बन सकती है सहकारी व्यवस्था
रांची : सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता और मेरिट पुरस्कार-2018 में नामकुम लैम्प्स को उत्कृष्ट सहकारी समिति का सम्मान मिला. महिला सहकारी समितियों में पोटका की पॉल्ट्री सहकारी समिति को पहला तथा पेटरवार ग्रामीण पॉल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति, बोकारो को दूसरा पुरस्कार मिला. प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कांके स्थित विश्वा सभागार में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि निबंधक रमेश घोलप ने संस्थाओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सहकारी माध्यम से विकास के बड़े-बड़े काम हो सकते हैं. महाराष्ट्र में सहकारी संस्थाओं ने यह कर दिखाया है. झारखंड में सहकारी विकास की काफी संभावना है. इस पर काम किया जा सकता है.
विशिष्ट अतिथि स्टेट मॉनिटरिंग अफसर जयदेव प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश के बाद सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत करने की परंपरा शुरू की गयी है.
इससे संस्थाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. अच्छा काम करने का रास्ता मिलेगा. झारखंड में कई सहकारी संस्थाएं उल्लेखनीय काम कर रही हैं. मौके पर बीएयू के बिजनेस प्लानिंग एंड डेवलपमेंट यूनिट के प्रभारी सिद्धार्थ जायसवाल भी मौजूद थे.