रांची : डॉ यादव ने 9.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति स्वीकारी

रांची : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन यादव ने अपने पास 9.5 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार कर ली है. छापेमारी के दौरान उनके ठिकानों से मिले दस्तावेज के आधार पर हुई पूछताछ के बाद उन्होंने अपने पास अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 7:31 AM
रांची : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन यादव ने अपने पास 9.5 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार कर ली है. छापेमारी के दौरान उनके ठिकानों से मिले दस्तावेज के आधार पर हुई पूछताछ के बाद उन्होंने अपने पास अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को डॉक्टर यादव के पांच ठिकानों पर छापेमारी शुरू की, जो शनिवार की देर रात खत्म हुई.
आयकर अधिकारियों ने उनके अस्पताल व घर में छापा मारा था. इस दौरान डॉक्टर यादव के नये अस्पताल के निर्माण और उपकरणों की खरीद से संबंधित दस्तावेज की जांच की गयी. जानकारी मिली कि उन्होंने आयकर रिटर्न में अस्पताल निर्माण व उपकरणों की खरीद पर हुए खर्च की सही-सही जानकारी आयकर विभाग को नहींदी है.
अस्पताल की लागत से संबंधित दस्तावेज में वर्णित तथ्यों के आधार पर डॉक्टर यादव ने 9.5 करोड़ रुपये अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. अस्पताल परिसर में चल रही दवा दुकान की व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज की जांच में दवाइयों की बिक्री से 20-25 प्रतिशत तक का मुनाफा दिखाने की जानकारी मिली. छापेमारी के दौरान डॉक्टर द्वारा हवाई अड्डा के पास जमीन खरीद से संबंधित दस्तावेज भी मिले. हालांकि उनके द्वारा इस जमीन की खरीद से संबंधित जानकारी आयकर विभाग को दी जा चुकी थी.