EXPO 2018 : केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा पहुंचे मेला परिसर, शनिवार को नाइट बाजार में मचा धूम

रांची : केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा ने रांची के मोरहाबादी में आयोजित एक्‍सपो उत्‍सव में शिरकत की. उन्‍होंने मेले में लगे स्‍टॉल का निरीक्षण किया. एक्सपो उत्सव में शनिवार का दिन खास रहा. मिड नाइट बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात 12 बजे तक सबने खरीदारी का लुत्फ उठाया. और फूड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 6:19 PM

रांची : केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा ने रांची के मोरहाबादी में आयोजित एक्‍सपो उत्‍सव में शिरकत की. उन्‍होंने मेले में लगे स्‍टॉल का निरीक्षण किया. एक्सपो उत्सव में शनिवार का दिन खास रहा. मिड नाइट बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात 12 बजे तक सबने खरीदारी का लुत्फ उठाया. और फूड काउंटर पर रात 12 बजे के बाद भी काफी भीड़ देखी गयी. खरीदारी के बाद लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाया.

कोलकाता से आयी मधुरिमा ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया. फायर वेव्स डांस ग्रुप ने खूब थिरकाया. फायर शो की आकर्षक लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रही. शाम होते ही एक्सपो में लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गयी थी. रात आठ बजे तक एक्सपो परिसर पूरी तरह भर गया था. सेल्फी जोन, सैंड आर्टिस्ट, टूरिज्म हेंगर, फूड कोर्ट भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. एक्सपो में ल्यूमनस की लाइट व सजावट के आइटम भी लोगों को लुभा रहे हैं. भगवान की मूर्ति पर 10 फीसदी की छूट है.

होंडा का विंग्स ऑफ ज्‍वॉय ऑफर : होंडा का विंग्स ऑफ ज्‍वॉय ऑफर चल रहा है. इसमें ग्राहक ऑन स्पॉट बुकिंग करा सकते हैं. एलइडी टीवी, ट्रॉल बैग व अन्य उपहार जीतने का भी मौका है. भाग्यशाली ग्राहक होंडा ब्रिवो व अमेज पा सकते हैं.

हेल्दी बेबी, मदर और डॉग शो का आयोजन

एक्सपो के दूसरे दिन हेल्दी बेबी शो, मदर शो और डॉग शो का आयोजन हुआ. विजेताओं को सम्मानित किया गया. मम्मी के लिए मदर शो का आयोजन किया गया. इसमें मम्मी ने अपनी प्रतिभा दिखायी. डॉग शो भी आकर्षण का केंद्र रहा.