रांची : आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा, सच्चाई के सामने आने से घबरा रही हैं मिशनरियां

रांची : भाजपा ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के बयान पर एतराज जताया है. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि आर्चबिशप का यह आरोप कि सरकार ईसाई मिशनरी संगठनों पर दमनात्मक रवैया अपना रही है, निराधार है़ पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि 88 गैर सरकारी ईसाई संस्थाओं के खिलाफ सीआइडी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2018 8:32 AM
रांची : भाजपा ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के बयान पर एतराज जताया है. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि आर्चबिशप का यह आरोप कि सरकार ईसाई मिशनरी संगठनों पर दमनात्मक रवैया अपना रही है, निराधार है़ पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि 88 गैर सरकारी ईसाई संस्थाओं के खिलाफ सीआइडी की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर हो रही है. श्री शाहदेव पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय विदेशी फंडिंग पर नजर रखनेवाला नोडल एजेंसी है़ केंद्र ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर विदेशों से पैसा प्राप्त करने वाली 88 एनजीओ के कार्यकलापों की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया था़ राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर इन संस्थाओं की सीआइडी जांच शुरू करायी है़ श्री शाहदेव ने कहा कि आखिर किस सच्चाई के सामने आने से ईसाई मिशनरी संस्थाएं इतना घबरा रही है़ं
जांच में सब को सहयोग करना चाहिए़ ऐसे भी सभी धर्मों का सिद्धांत है कि है कि सांच को आंच नहीं आता़ फिर किन कारणों से सीआइडी की जांच में रोज नये अवरोध पैदा करने की कोशिश की जा रही है़ इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी की पूरी दाल काली है़
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आर्चबिशप का यह बयान भी बिल्कुल निराधार है कि सीआइडी ने एनजीओ को सिर्फ 24 घंटे का समय दिया़ सीआइडी ने 15 जून के पहले ही इन संस्थाओं को पत्र लिखकर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन दो-तीन संस्थाओं को छोड़कर किसी एनजीओ ने भी सीआइडी को जांच में सहयोग नहीं किया़ मजबूरी में सीआइडी को कड़ा रुख अपनाते हुए एनजीओ को 24 घंटे का नोटिस देना पड़ा़ यह सीआइडी की जांच प्रक्रिया का हिस्सा है़ इसको अवरुद्ध करने का किसी को हक नहीं है़
कांग्रेस व झामुमो आदिवासी-मूलवासी को भड़का रहे : भाजपा प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि विपक्षी दल अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस का बहाना बनाकर जिलों में जाकर आदिवासियों और मूलवासियों को बांटने का काम और भड़काने का काम कर रहे है़ं कांग्रेस और झामुमो ने राज्य को लूटने का काम किया़ झामुमो को जब मौका मिला चाहे शिबू सोरेन हो या हेमंत सोरेन या फिर कांग्रेस ने मधु कोड़ा के माध्यम से राज्य को अपने अंदाज में लूटा़ झारखंडवासियों को गरीबी में धकेलने का काम किया़
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में किस तरह से जमीन का खेल हुआ, यह सब जानते है़ं विपक्षी पार्टियां घड़ियाली आंसू बहा रही है़ं आदिवासियों और मूलवासियों के बीच जाकर नाटक कर रही है़ विपक्ष लगातार अवैध पथलगड़ी का समर्थन करता रहा है, अब विपक्ष की पोल खुल रही है़ विपक्षी दल लोगों को भड़काने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version