रांची : पार्टी से लौटे रहे सीएमपीडीआइ के डिप्टी मैनेजर की कार बरियातू रोड में पेड़ से टकरायी, हुई मौत
रांची : सीएमपीडीआइ के डिप्टी मैनेजर अहमद शब्बीर आजाद (30) की शनिवार देर रात करीब 1.15 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उनकी कार बरियातू रोड स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के पास पेड़ से टकरायी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. लालपुर पुलिस ने उन्हें रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत […]
रांची : सीएमपीडीआइ के डिप्टी मैनेजर अहमद शब्बीर आजाद (30) की शनिवार देर रात करीब 1.15 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उनकी कार बरियातू रोड स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के पास पेड़ से टकरायी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
लालपुर पुलिस ने उन्हें रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अहमद शब्बीर बरियातू पहाड़ के समीप रहनेवाले रिटायर्ड सीनियर एकाउंटेंट समी आजाद के इकलौते पुत्र थे. उनकी मां डॉ मीना सरीन आजाद रांची वीमेंस कॉलेज में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष व आर्ट्स ब्लाॅक की प्रोफेसर इंचार्ज भी हैं.
अज्ञात मरीज के रूप में भर्ती कराया : दुर्घटना के बाद लालपुर पुलिस ने उन्हें रिम्स में अज्ञात मरीज के रूप में भरती कराया था. रविवार सुबह पुलिस को कार से कुछ कागजात मिले, जिसमें फोन नंबर भी था.
इसके बाद पुलिस ने शब्बीर के परिजनों को फोन कर कहा कि शीघ्र आप लोग रिम्स पहुंच जायें.पार्टी में जाने की बात कह घर से निकले थे : पिता समी आजाद ने बताया कि अहमद सब्बीर शनिवार को विभागीय काम से डीजीएम के साथ धनबाद गये थे़ वह धनबाद से शाम सात बजे घर लौटे थे. फिर रात 8:30 बजे घरवालों से कहा कि दोस्त के रिश्तेदार का रेडिसन ब्लू में पार्टी है, उसी में शरीक होने जा रहे है़ं रात 10:30 बजे तक घर लौट आयेंगे़
जब वह रात 12 बजे तक घर नहीं लौटे तो मां डॉ मीना सरीन ने रात करीब 12:50 में अहमद सब्बीर को फोन किया़ उस समय उन्होंने कहा कि 10-20 मिनट में घर आ जायेंगे. इसके बाद कई बार फोन करने के बाद भी सब्बीर ने फोन रिसिव नहीं किया तो परिजन चिंतित होने लगे. रविवार की सुबह मनहूस खबर मिली.
रविवार को देखने आनेवाले थे कन्या पक्ष वाले
अहमद सब्बीर आजाद की शादी की बात चल रही थी़ रविवार को उन्हें लड़कीवाले देखने अानेवाले थे़ रविवार को जब कन्या पक्षवालों ने सब्बीर के घर फोन कर पूछा कि हमलोग कितने बजे आ जाये, तो उन्हें बताया गया कि सब्बीर अब इस दुनियां में नहीं रहा.
जांच के बाद सब साफ हो जायेगा : थाना प्रभारी
परिजनों के आरोप के संबंध में पूछे जाने पर लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह का कहना है कि जांच के बाद सब कुछ साफ हो जायेगा़
परिजनों ने उठाये कई सवाल
अहमद सब्बीर आजाद के परिजनों ने उनकी मौत पर कई सवाल उठाये हैं.
-उनका कहना है कि यदि वे बरियातू अपने घर आ रहे थे, तो उनकी कार विपरीत दिशा (मेन रोड की ओर) में कैसे घूम गयी.
-उनका सिर गेट के बाहर निकला था और सिर में गंभीर चोट लगी थी़
-दुर्घटना के बाद भी कार का एयर बैग नहीं खुला था़
-पुलिस ने जिस समय उन्हें रिम्स पहुंचाया, उस समय फोन नंबर व अन्य कागजात कैसे नहीं मिले़
-अहमद सब्बीर अपने पर्स में आइकार्ड, पासपोर्ट सहित अन्य पहचान पत्र रखते थे़
– रात में उनका मोबाइल फोन कहां गया़ जबकि रात 3:30 बजे ही कार को पुलिस ने वहां से हटा लिया था़
-रविवार की सुबह पुलिस ने फोन कर बताया कि एक कागज मिला है, उसी में फोन नंबर मिला है, उसी के अाधार पर आपलोगों को सूचित किया जा रहा है़
