कहीं समर्थकों में भिड़ंत तो कहीं फर्जी मतदान

बिरसा चौक से एचइसी क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव छिटपुट घटना व फर्जी मतदान के साथ संपन्न हुआ. इस क्षेत्र में 37, 38, 39, 40, 41 व 42 वार्ड संख्या है. सुबह 6.00 बजे से ही पार्षद के लोग बूथ के आसपास पर्ची लेकर बैठ गये थे. पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे सरदार पटेल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2018 8:57 AM
बिरसा चौक से एचइसी क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव छिटपुट घटना व फर्जी मतदान के साथ संपन्न हुआ. इस क्षेत्र में 37, 38, 39, 40, 41 व 42 वार्ड संख्या है. सुबह 6.00 बजे से ही पार्षद के लोग बूथ के आसपास पर्ची लेकर बैठ गये थे. पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे सरदार पटेल कॉलेज के कमरा नंबर तीन में जमकर बोगस वोटिंग होने की सूचना है. इस कारण सौ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके.
मतदाता अरविंद कुमार जब मतदान करने आये, तो उन्हें कहा गया कि उनका वोट हो गया है. जब उन्होंने इसकी जानकारी ली, तो किसी ने अंगूठा मार कर उनका वोट पहले ही दे दिया था. हंगामा करने के बाद उन्हें दूसरे के नाम पर मतदान करने दिया गया. वहीं, केराली स्कूल के शिक्षक रामनाथ नायर का भी वोट किसी ने दे दिया. वह बिना मतदान किये वापस लौट गये.
जिन लोगों का मतदान पहले ही हो चुका था, उन लोगों ने बूथ में हंगामा किया. पुलिस जवान के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. वहीं, जगन्नाथपुर स्कूल में वोटिंग मशीन खराब होने के कारण मतदान करीब 45 मिनट विलंब से शुरू हुआ. वार्ड 40 के जोहर एकेडमी में इवीएम मशीन खराब हो गयी थी. करीब 45 मिनट बाद नयी मशीन लायी गयी, इसके बाद मतदान शुरू हुआ. वार्ड 39 में मतदान के लिए लोग सुबह से ही बूथ पर आने लगे थे.
यहां पार्षद प्रत्याशी वेद सिंह व कृष्णमोहन सिंह के समर्थकों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. वार्ड 41 के पार्षद प्रत्याशी उर्मिला यादव व बिंदु सिंह के बीच बहस हुई. उर्मिला यादव का कहना था कि बिंदु सिंह के लोग मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को लिफाफा दे रहे थे, जिसे उन्होंने मतदान कर्मियों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version