झारखंड में चंद्रग्रहण को खास बनाने के लिए रघुवर सरकार ने दिया यह आदेश

रांची : डेढ़ सौ साल बाद एक अनोखी खगोलीय घटना हो रही है. बुधवार को पूर्ण चंद्रग्रहण के साथ-साथ सुपरमून भी है. इस अनोखी खगोलीय घटना को यादगार बनाने के लिए झारखंड की रघुवर दास सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. सरकार ने तय किया है कि 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण के ठीक बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 31, 2018 10:08 AM

रांची : डेढ़ सौ साल बाद एक अनोखी खगोलीय घटना हो रही है. बुधवार को पूर्ण चंद्रग्रहण के साथ-साथ सुपरमून भी है. इस अनोखी खगोलीय घटना को यादगार बनाने के लिए झारखंड की रघुवर दास सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. सरकार ने तय किया है कि 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण के ठीक बाद एक घंटे तक पूरे राज्य में स्ट्रीट लाइट बंद रहेगी.

राज्य के सभी नगर निकायों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंद्र ग्रहण के बाद चंद्रमा बड़े स्वरूप में होगा. स्ट्रीट लाइट बंद रहने से लोग बेहतर सुपरमून देख पायेंगे. साथ ही बिजली की बचत भी होगी.

Next Article

Exit mobile version