एटीएम में छेड़छाड़ करनेवाला दिव्यांग गिरफ्तार

रांची़ : मेन रोड के एसएन गांगुली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में छेड़छाड़ करने वाले दिव्यांग जोखु राम को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसे अलबर्ट एक्का चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है़ घटना शनिवार रात की है़ बताया जाता है कि जोखु राम और एक अन्य व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 8:14 AM
रांची़ : मेन रोड के एसएन गांगुली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में छेड़छाड़ करने वाले दिव्यांग जोखु राम को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसे अलबर्ट एक्का चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है़ घटना शनिवार रात की है़
बताया जाता है कि जोखु राम और एक अन्य व्यक्ति पीएनबी के एटीएम पहुंचे और एटीएम में लगे कैमरा का डायरेक्शन चेंज कर दिया और बल्ब खोल दिया़ इसके बाद दोनों एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास करने लगे. एटीएम में छेड़छाड़ करने के दौरान पीएनबी के हेड क्वार्टर मुंबई में अलार्म बजा और सीसीटीवी कैमरा में फुटेज भी आ गया. वहां से कोतवाली पुलिस को ह्वाट्सएप पर सीसीटीवी का फुटेज भेजा गया़ उस फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पैर से दिव्यांग जोखु राम को गिरफ्तार कर लिया़