एचइसी ने कम कर दी सीआइएसएफ के जवानों की संख्या

रांची : एचइसी के स्थापना काल से ही तैनात सीआइएसएफ के जवानों की संख्या में कटौती शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रबंधन को सीआइएसएफ मुख्यालय से स्वीकृति मिल गयी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी स्थिति सीआइएसएफ कार्यालय को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. सीआइएसएफ जवानाें की संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 8:31 AM
रांची : एचइसी के स्थापना काल से ही तैनात सीआइएसएफ के जवानों की संख्या में कटौती शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रबंधन को सीआइएसएफ मुख्यालय से स्वीकृति मिल गयी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी स्थिति सीआइएसएफ कार्यालय को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. सीआइएसएफ जवानाें की संख्या में कमी करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. एचइसी में 411 जवानों की तैनाती थी, जिसे अब घटा कर 227 कर दिया गया है.
जवानों की तैनाती पर प्रबंधन प्रतिवर्ष करीब 21 करोड़ रुपये खर्च करता था. इस खर्च में कटौती को लेकर प्रबंधन ने सीआइएसएफ के जवानों को कम करने का प्रस्ताव भेजा था. जवानाें की संख्या में कमी करने से प्रबंधन को सालाना 7 करोड़ रुपये की बचत होगी.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी में अब सीआइएसएफ जवानों के साथ निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मी भी तैनात रहेंगे. इसकी जिम्मेदारी जी4 सिक्यूरिटी एजेंसी को दी गयी है. एजेंसी द्वारा करीब 105 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती फेज वाइज की जायेगी. प्लांटों व मुख्यालय की मुख्य जगहों पर सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती रहेगी. निजी सुरक्षा के गार्ड सीआइएसएफ के दिशा-निर्देश पर भी कार्य करेंगे. मालूम हो कि पिछले वर्ष प्रबंधन ने आवासीय परिसर की सुरक्षा की जिम्मा निजी सुरक्षा एजेंसी को दिया था.
एचइसी स्थापना के समय
करीब 900 जवान थे तैनात
एचइसी के स्थापना के समय से ही सीआइएसएफ जवानों की तैनाती हुई थी. उस समय एचइसी में करीब 900 जवानों की तैनाती की तैनाती की गयी थी. एचइसी आवासीय परिसर में प्रवेश के लिए कई जगह चेक पोस्ट बनाये गये थे. जहां सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती 24 घंटे रहती थी. जैसे-जैसे एचइसी घाटे में जाता गया सीआइएसएफ जवानों की संख्या में कमी की जाने लगी.