RANCHI : ट्रैफिक नियम तोड़ा, तो खराब हो जायेगा आपका ‘कैरेक्टर’, जानें क्या है पुलिस का नया प्लान

रांची : झारखंड में ट्रैफिक नियमों को आपके ‘चरित्र’ से जोड़ दिया गया है. इसलिए रांची की सड़कों पर संभलकर ड्राईव करें. यदि आपने सावधानी नहीं बरती, तो भविष्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.... रांची में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पकड़े जाने पर भविष्य में चरित्र प्रमाण पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 7:47 AM
रांची : झारखंड में ट्रैफिक नियमों को आपके ‘चरित्र’ से जोड़ दिया गया है. इसलिए रांची की सड़कों पर संभलकर ड्राईव करें. यदि आपने सावधानी नहीं बरती, तो भविष्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

रांची में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पकड़े जाने पर भविष्य में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होगी. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के इरादे से रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने इससे संबंधित निर्णय लिया है. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गये लोगों का एसएसपी खुद डाटा तैयार कर रहे हैं.

Jamshedpur : विनोद-प्रिया में फिर छिड़ी जंग, विनोद ने दर्ज करायी धर्मांतरण की शिकायत की, प्रिया बोली : विनोद ने 30 लाख रुपये मांगे, धमकी दी

इसे सभी थानों को उपलब्ध कराया जायेगा. गुरुवार देर रात तक चेकिंग के दौरान पकड़े गये 1069 लोगों नोटिस भेजा जायेगा. एसएसपी ने बताया : नोटिस भेज कर यह बताया जायेगा कि यह आपकी पहली गलती थी. इसलिए आपसे न जुर्माना लिया गया और न ही अापके खिलाफ कोई और कार्रवाई की गयी. लेकिन अगली बार पकड़े जाने पर मामले को कोर्ट में भेजा जायेगा. किसी भी व्यक्ति का चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का मामला थाने में आता है.
तब पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न बिंदुओं पर जांच करती है. चरित्र ठीक रहने पर ही चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाता है. लेकिन थानों में अब इस बात का भी सत्यापन कराने पर विचार किया जा रहा है कि कौन व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ कर वाहन चलाने के आरोप में पूर्व में पकड़ा जा चुका है.