वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये राजा पीटर कुंदन पाहन सहित अन्य आराेपी हुए पेश

रांची : एनआइए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन, बलराम साहू, राम मोहन सिंह मुंडा के साथ ही बॉडीगार्ड शेषनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए़ सुनवाई के बाद उनकी हिरासत अवधि सात नवंबर तक बढ़ा दी गयी है़. बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:24 AM
रांची : एनआइए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन, बलराम साहू, राम मोहन सिंह मुंडा के साथ ही बॉडीगार्ड शेषनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए़ सुनवाई के बाद उनकी हिरासत अवधि सात नवंबर तक बढ़ा दी गयी है़.
बयान की कॉपी लेने पर सात को सुनवाई
राजा पीटर के अधिवक्ता ने बताया कि नक्सली कुंदन पाहन, बलराम साहू, राम मोहन सिंह मुंंडा व शेषनाथ के स्वीकारोक्ति व 164 के बयान की कॉपी लेने के मामले में भी सात नवंबर को ही सुनवाई होगी़ गौरतलब है कि राजा पीटर के अधिवक्ता ने आरोपियों के बयान की कॉपी लेने के लिए याचिका दाखिल की थी़, जिस पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी़.

एनआइए ने अदालत से आग्रह किया था कि बयान की कॉपी आरोपी को नहीं दी जाये, इससे केस पर असर पड़ेगा़ अदालत ने उस समय एनआइए का आग्रह स्वीकार कर लिया था़ बाद में इस मामले में याचिका दाखिल करने पर सुनवाई की तारीख तय की गयी थी़ इधर, राजा पीटर के पेशी को लेकर उनकी पत्नी आरती देवी अपने भाइयों और राजा के समर्थकाें के साथ कोर्ट पहुंची थी़.