गुरदासपुर के चुनाव परिणाम ने भाजपा का भ्रम तोड़ दिया : कांग्रेस

रांची. कांग्रेस के महासचिव शशिभूषण राय ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के जुमले में देश की जनता आने वाली नहीं है़ गुरदासपुर के परिणाम ने साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति लोगों में आक्रोश है़ महंगाई और सरकार की आर्थिक नीतियों से आमजन परेशान है़ विकास का दंभ भरनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 7:52 AM
रांची. कांग्रेस के महासचिव शशिभूषण राय ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के जुमले में देश की जनता आने वाली नहीं है़ गुरदासपुर के परिणाम ने साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति लोगों में आक्रोश है़ महंगाई और सरकार की आर्थिक नीतियों से आमजन परेशान है़ विकास का दंभ भरनेवाली भाजपा का भ्रम गुरदासपुर की जनता ने तोड़ दिया है़.

कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे व संजय पांडेय ने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद व समाज को बांट कर भाजपा ज्यादा दिनों तक सत्ता में रह नहीं सकती है़ कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता, ज्योति सिंह मथारू, रवींद्र सिंह ने जीत पर हर्ष व्यक्त किया है़