विशेष शिविर में योजनाओं के लिए 105 आवेदन प्राप्त हुए

टंडवा प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | October 16, 2025 8:05 PM

पिपरवार. टंडवा प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, डीप बोरिंग, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि के निर्माण के लिए 105 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, चिकित्सकों की टीम ने बीमार लोगों का इलाज किया. आयोजन को सफल बनाने में पंचायत सेवक सीताराम रवानी, भाजपा नेत्री रीना देवी, रवींद्र उरांव, रेश्मा देवी, संगीता देवी, प्रीति वर्मा, संध्या पांडेय, डॉली देवी, किरण देवी, बसंत कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है