सीएनटी पर पीछे हटी सरकार लेकिन इरादा नहीं बदला : वृंदा
रांची. माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने सीएनटी-एसपीटी संशोधन एक्ट वापस होने पर आदिवासी नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता आैर साझा आंदोलन की वजह से सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक वापस हुआ. सरकार को एक कदम पीछे हटना पड़ा. हालांकि, अब तक सरकार इरादा बदला नहीं है. ... उसकी नजर […]
रांची. माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने सीएनटी-एसपीटी संशोधन एक्ट वापस होने पर आदिवासी नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता आैर साझा आंदोलन की वजह से सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक वापस हुआ. सरकार को एक कदम पीछे हटना पड़ा. हालांकि, अब तक सरकार इरादा बदला नहीं है.
उसकी नजर अब भी यहां के खनिज और जमीन पर लगी हुई है, ताकि कॉरपोरेट घरानों का लाभ पहुंचाया जा सके. श्रीमती करात सोमवार को माकपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा की वजह से हालात हुए खराब : उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी व भाजपा की वजह से हालात खराब हुए हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन व भारत के सीमा विवाद को हल बातचीत के माध्यम से निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को सरकार प्राइवेट कंपनियों को बेचना चाहती है, पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध करती है. राज्य सचिव गोपीकांत बख्सी ने कहा कि झारखंड लगातार सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रकाश विप्लव ने कहा राज्य में श्रम कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. राजेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य में किसानों पर कर्ज का फंदा बढ़ गया है. वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर 11 जुलाई को संताल परगना में पार्टी की बैठक होगी.
