..मांडू थाना के वायरलेस ऑपरेटर ने पेश की मानवता की मिसाल

मांडू थाना में पदस्थापित वायरलेस ऑपरेटर अभिषेक कुमार ने ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश की है.

By VIKASH NATH | January 12, 2026 7:42 PM

मांडू. मांडू थाना में पदस्थापित वायरलेस ऑपरेटर अभिषेक कुमार ने ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश की है. अभिषेक कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए मांडू थाना जा रहे थे. इस दौरान चरही घाटी सड़क पर उनकी नजर सड़क पर पड़े एक मोबाइल फोन पर पड़ी. उन्होंने मोबाइल उठाकर सुरक्षित रखा और थाना पहुंचने के बाद मोबाइल के वास्तविक मालिक का पता लगाने का प्रयास किया. थाना से संपर्क कर मोबाइल मालिक को सूचना दी. जिस पर माउंट कार्मल स्कूल, हजारीबाग में चालक के रूप में कार्यरत कुम्हार टोली निवासी मनोज राम थाना पहुंचे. आवश्यक पुष्टि के बाद मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. मोबाइल प्राप्त करते समय मनोज राम के चेहरे पर खुशी साफ झलक थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की अहले सुबह वे किसी कार्य से ऑटो में सवार होकर रामगढ़ जा रहे थे, इसी दौरान उनका मोबाइल कहीं गिर गया था. मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद उन्होंने छोड़ दी थी, लेकिन पुलिसकर्मी की ईमानदारी से उन्हें उनका मोबाइल वापस मिल गया. मनोज राम ने वायरलेस ऑपरेटर अभिषेक कुमार के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है