लादी में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण

डॉ भीमराव की जयंती पर लादी गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

By VIKASH NATH | April 14, 2025 10:53 PM

14बीएचयू-0009-प्रतिमा का अनावरण करती पूर्व विधायक भदानीनगर. डॉ भीमराव की जयंती पर लादी गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने संविधान रचयिता डा भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे दलितों, पिछड़ों व वंचितों के मसीहा थे. उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिये काफी संघर्ष किया. इससे पूर्व समारोह स्थल पर पूजारी ओमप्रकाश दास पूजा संपन्न करायी. इसमें यजमान चंदेश्वर राम ने हिस्सा लिया. मौके पर कैलाश शर्मा ग्रुप के गायक कलाकार मनोज सिन्हा व गायिका शिल्पा प्रभा ने बाबा साहेब के सम्मान में कई गीत प्रस्तुत किया. मौके पर जिप उपाध्यख रीता देवी, जिला पार्षद जयराम बेदिया, मनोज राम, शंकर तूरी, कृष्णा कुशवाहा, शशि श्रीवास्तव, हरिनाथ महतो, रामफल बेदिया, गोविंद राम, मनोज राम, इमरान अंसारी आदि उपस्थित थे. आयोजन को अशोक कुमार दास,पुनदेव राम, विजय दास, विजय मुंडा, दिलीप दास, मुनंद दास, हरिबोल राम, किशुन राम, उमेश राम, बालदेव राम, लग्नु राम, शंकर राम, महेंद्र राम, रविंद्र दास, राजेंद्र राम, राजू मुंडा, मटुकधारी गोप, किशोर राम आदि का योगदान रहा. दूसरी ओर चोरधरा पंचायत के तूरी टोला में डॉ भीमराव की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर बीरबल तूरी, सुमीत तूरी, बिनोद तूरी, अशोंक तूरी, सुगन तूरी, सहदेव, अमर, संजीत, विशाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है