..आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने गिद्दी चौक में नुक्कड़ सभा की

आदिवासी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई हजारीबाग के बैनर तले सोमवार को गिद्दी चौक में नुक्कड़ सभा की.

By VIKASH NATH | April 21, 2025 7:37 PM

आदिवासियों पर हो रहे दमन पर रोक लगाने की मांग फोटो 21गिद्दी1-उपस्थित मोर्चा के लोग गिद्दी (हजारीबाग). आदिवासी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई हजारीबाग के बैनर तले सोमवार को गिद्दी चौक में नुक्कड़ सभा की. इसकी अध्यक्षता सोहराय मांझी ने की. सभा में मोर्चा के आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, पच्चू राणा, धनेश्वर तुरी, पैरू प्रताप राम, सुरेश बेदिया, दिनेश बेदिया, फागू बेदिया, दशरथ करमाली, अजीत प्रजापति, अनिता देवी केशरी ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार ऑपरेशन कगार तथा जल, जंगल, जमीन, खनन व औद्योगिकीकरण के नाम पर आदिवासियों का दमन कर रही है. इसे बंद करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर पूरे भारत वर्ष में विरोध किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी है. इसके खिलाफ लोगों को आगे आना होगा. इसका संचालन सुंदरलाल बेदिया ने किया. सभा में हरखू बेदिया, चेतन बेदिया, शिवदयाल बेदिया, रामकिशुन बेदिया, मनाराम मांझी, सहदेव, खेमलाल, महेश बेदिया, मनीष किस्कू, धनु मांझी, अशोक गुप्ता, शहीद अंसारी, इस्लाम अंसारी, अशोक उरांव, बुधनी देवी, देवकी महतो, हरि प्रसाद, दिलीप रजवार, मदन राम, जलेश्वर रजवार, मन्नू मांझी, रामकिशुन टुडू, इरफान खान, सुखराम बेदिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है