शिक्षकों के लिए सतत प्रशिक्षण जरूरी : प्राचार्य

शिक्षकों के लिए सतत प्रशिक्षण जरूरी : प्राचार्य

By SAROJ TIWARY | March 11, 2025 10:12 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण (इन हाउस) का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का विषय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (क्वालिटी एजुकेशन) था. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आधुनिक तरीकों से अवगत कराना और कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य उमेश प्रसाद, रिसोर्स पर्सन डॉ देव नंदन सिंह, प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना एवं राकेश सहाय ने किया. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों का सतत प्रशिक्षण आवश्यक है. प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक विशेषज्ञ डॉ देव नंदन सिंह ने शिक्षकों को नयी शिक्षण विधियों, मूल्यांकन प्रक्रियाओं और तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग के बारे में जानकरी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है