कोयला उत्पादन बढ़ाते हुए निर्धारित टारगेट को पूरा करें : सीएमडी

कोयला उत्पादन बढ़ाते हुए निर्धारित टारगेट को पूरा करें : सीएमडी

By SAROJ TIWARY | October 11, 2025 10:50 PM

सीसीएल के बिरसा व न्यू बिरसा परियोजना का निरीक्षण किया. उरीमारी. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने शनिवार को बरका-सयाल क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण किया. सीएमडी ने उरीमारी, बिरसा व न्यू बिरसा खदान का निरीक्षण करते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाते हुए निर्धारित टारगेट को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सयाल से उरीमारी-बिरसा तक मुख्य सड़क पर जमे डस्ट को साफ कराने काे कहा. न्यू बिरसा खदान निरीक्षण के बाद वे विस्थापितों के पुनर्वास स्थल भी पहुंचे. सीएमडी ने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि जमीन की कमी नहीं है, इसलिए उत्पादन लक्ष्य को पूरा करें. उरीमारी खदान को 20 लाख टन का टारगेट है. इसमें 7.2 लाख टन कोयला उत्पादन हो चुका है. बिरसा परियोजना में 50 लाख टन के जवाब में 16.3 लाख टन कोयला उत्पादन हो चुका है. सीएमडी ने बिरसा खदान को रोजाना कम से कम 15 हजार टन कोयला निकालने का निर्देश दिया. मौके पर जीएम अजय सिंह, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, खान प्रबंधक राजेश प्रियदर्शी, पीके वर्मा, मनोज सिंह, आनंद शंकर, प्रदीप गुप्ता, उपेंद्र पासवान, एनके सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है