हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत, तीन घंटे रोड जाम

हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत, तीन घंटे रोड जाम

By SAROJ TIWARY | October 5, 2025 10:49 PM

::: मुआवजा राशि देने के आश्वासन के बाद शव को उठाया गया प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़. रांची -फोरलेन मार्ग स्थित पटेल चौक के समीप रविवार सुबह नौ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान दुलमी प्रखंड के उकरीद निवासी बारकेश्वर महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद तीन घंटे तक एनएच-33 जाम रहा. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा हाइवा (यूपी 62बीटी-6132) ने अपने आगे चल रही बाइक (जेएच 24ए-3202) को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. हाइवा चालक गाड़ी लेकर तेजी से भागने की कोशिश में कार (यूपी32ओजे-8984) को भी चपेट में ले लिया. हालांकि, कार में सवार लोगों को अधिक नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इससे मुख्य सड़क पर जाम लग गया. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक बारकेश्वर महतो राजमिस्त्री का काम करता था. वह प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी बीच, हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. रामगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदल बल घटनास्थल पहुंचे. रामगढ़ के सीओ रमेश द्वारा मुआवजा राशि देने के आश्वासन के बाद शव को उठाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. वहीं, कार मालिक समीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रांची से बलिया जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है