मारपीट के विरोध में सब स्टेशन को बंद
सीसीएल रजरप्पा परियोजना के खुली खदान में गत दिन कोयला चुनने गयी महिलाओं पर सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लाठी-डंडा से वार करने का आरोप विस्थापित ग्रामीणों ने लगाया है
By DEEPAK |
March 29, 2025 9:53 PM
...
रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा परियोजना के खुली खदान में गत दिन कोयला चुनने गयी महिलाओं पर सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लाठी-डंडा से वार करने का आरोप विस्थापित ग्रामीणों ने लगाया है. इसके विरोध में आक्रोशित विस्थापित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सब स्टेशन पहुंच कर बंद कर दिया. जिससे सीसीएल रजरप्पा को आर्थिक क्षति हुई है. ग्रामीणों का कहना था कि खाना बनाने के लिए महिलाएं खदान से कोयला लाने के लिए जा रही थी. इस बीच रजरप्पा क्षेत्र के प्रधान सुरक्षा प्रभारी ने गाली गलौज कर कोयला लाने नहीं दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग व्यापार नहीं करते है, खाना बनाने के लिए ले जा रहे है. इसके बावजूद कुछ नहीं सुने और हमलोगों के साथ उलझ गये. सुरक्षा कर्मियों द्वारा पिटाई से एक महिला घायल हो गयी. उधर, विरोध के लगभग दो घंटे बाद वार्ता के लिए प्रबंधन ने बुलाया. प्रबंधन ने महिला का उपचार सिल्वर जुबली अस्पताल में बेहतर ढंग से कराने के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है