..मंडा पर्व के उपलक्ष्य पर हुआ छऊ नृत्य

दुलमी प्रखंड के कुल्ही व बोंगासोरी गांव में सोमवार रात मंडा पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

By VIKASH NATH | April 15, 2025 10:34 PM

फोटो फाइल : 15 चितरपुर ए – छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार गोला. गोला प्रखंड के कुसुमडीह में मंगलवार को भक्तिभाव और आस्था के साथ मंडा पर्व संपन्न हुआ. इस दौरान शिव भक्तों ने लोटन सेवा के बाद भगवान शिव एवं माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. मंडा पर्व के उपलक्ष्य पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप मुखिया सुधीर महतो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा. ..अंगारों पर चलकर शिव भक्तों ने दिया आस्था का परिचय फोटो फाइल : 15 चितरपुर बी – छऊ नृत्य करते कलाकार दुलमी. दुलमी प्रखंड के कुल्ही व बोंगासोरी गांव में सोमवार रात मंडा पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिव भक्तों ने निर्जल उपवास रख कर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की और अपने परिजनों एवं क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान भोक्ताओं ने लोटन सेवा भी की. रात में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तत्पश्चात पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने अहले सुबह तक आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. उधर, अहले सुबह भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर परमेश्वर महतो, हरिलाल महतो, रवींद्र भोगता, मनोज महतो सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है