गिद्दी सी में पांच दिनी दिशोम गुरू शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, सैकड़ों खेल प्रेमियों ने उठाया खेल का आनंद

आदिवासी यूथ क्लब सतकड़िया के तत्वावधान में गुरुवार से गिद्दी सी मैदान में पांच दिनी दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई.

By VIKASH NATH | January 8, 2026 9:09 PM

गिद्दी. आदिवासी यूथ क्लब सतकड़िया के तत्वावधान में गुरुवार से गिद्दी सी मैदान में पांच दिनी दिशोम गुरू शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उदघाटन अरगड्डा महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने किया. इस मौके पर अरगड्डा महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने कहा कि दिशोम गुरू स्व. शिबू सोरेन न केवल एक महान जननेता थे, बल्कि वह युवाओं को खेल व अनुशासन के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व थे. उनके नाम पर आयोजित यह फुटबॉल प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और खेल भावना को मजबूत करने का कार्य करेगी. आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक राजेश टुडू ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है. 12 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा. विजेता टीम को तीन लाख नकद तथा उपविजेता टीम को दो लाख नकद व ट्रॉफी दी जायेगी. तीसरा व चौथा स्थान हासिल करने वाली टीम को 70-70 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके अलावा कई पुरस्कार रखे गये है. उदघाटन मैच टाइगर रिले बीएफसी गिद्दी सी बनाम एसएसी फुसरी, चरही के बीच खेला गया. दो विदेशी खिलाड़ियों से सजी फुसरी की टीम को गिद्दी सी ने 1-0 से पराजित कर दिया.

रजरप्पा की टीम पहुंची सेमीफाइनल

पहला क्वार्टर फाइनल मैच टाइगर रिले बीएफसी गिद्दी सी बनाम शिव मंदिर लाखोलातर रजरप्पा के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में रजरप्पा ने गिद्दी सी को 1-0 से पराजित कर दिया. रजरप्पा की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.

प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ी भी बिखेर रहे है जलवा

प्रतियोगिता में इस बार एसएसी फुसरी, चरही की टीम ने दो विदेशी खिलाड़ी अफ्रीकी देश घाना के फ्रेडी व मैड्रिश को मैदान में उतारा. हालांकि टीम जीत नहीं पायी. पर उनकी भागीदारी ने दर्शकों का खासा ध्यान आकर्षित किया है. प्रतियोगिता में कुछ अन्य टीमें है, जो विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है