अनदेखी : बाल-बाल बचे एक ही स्कूटी पर सवार चार स्कूली बच्चे
अनदेखी : बाल-बाल बचे एक ही स्कूटी पर सवार चार स्कूली बच्चे
हादसे को दे रहे हैं न्योता, बेरोक -टोक बाइक से स्कूल आ रहे हैं बच्चे. भुरकुंडा. पटेल नगर बैंक मोड़ चौराहे पर शुक्रवार को एक ही स्कूटी पर सवार चार स्कूली बच्चे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. जैसे ही स्कूटी मेन रोड पर चढ़ी, बच्चे हाइवा को देखकर अनियंत्रित होने लगे. हाइवा चालक ने तेज ब्रेक लगाया, तो हादसा टल गया. सभी बच्चे स्थानीय स्कूल के थे. हालांकि, आसपास में कई स्कूल हैं. सभी स्कूलों के बच्चे बाइक से आते हैं. पटेल नगर बैंक मोड़ पर यह रोज का मामला है. संयोग है कि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. यह स्कूली बच्चे हादसे को खुलेआम न्योता दे रहे हैं. खास कर स्कूल की छुट्टी के समय दोपहर करीब सवा दो से ढाई के बीच अक्सर यह नजारा आम है. बैंक मोड़ के आसपास कई स्कूल हैं. इसके बच्चे बाइक व स्कूटी से स्कूल आना-जाना करते हैं. स्कूल प्रबंधन की रोक के कारण बच्चे अपनी बाइक व स्कूटी को बैंक के पास लगा कर पैदल स्कूल जाते हैं. ऐसे बच्चों की संख्या दर्जनों में है. स्कूल आने के समय सुबह के समय, तो सड़क खाली रहती है, लेकिन जब स्कूल की छुट्टी होती है उस समय सड़क पर सैकड़ों बच्चों व वाहनों की भीड़ रहती है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप : इस मामले पर प्रभात खबर ने विभिन्न स्कूलों के कई अभिभावकों से बात की. अभिभावकों ने अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह लोग अपने काम-धंधे के सिलसिले में व्यस्त रहते हैं. यदि बच्चे बाइक व स्कूटी से स्कूल आ रहे हैं, तो स्कूल प्रबंधन को रोक लगानी चाहिए. बच्चों को बाइक नहीं दें अभिभावक : स्कूल प्रबंधन : श्री अग्रसेन स्कूल के निदेशक ने कहा कि स्कूल के नियमानुसार कोई भी स्टूडेंट बाइक या स्कूटी से स्कूल नहीं आ सकता है. स्कूल इस मामले पर काफी सख्त है. यह बात बच्चे व अभिभावक दोनों जानते हैं. बच्चे यदि बाइक कहीं और लगाकर स्कूल पहुंचते हैं, तो यह जिम्मेवारी अभिभावकों की है कि उन्हें बाइक न दें. आज से चलेगा पुलिस का अभियान : स्टूडेंट्स के बाइक से स्कूल आने के मामले को थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बाइक चलाने पर कानूनन रोक है. लिहाजा, शनिवार से पुलिस इस मामले में अभियान शुरू करेगी. बाइक जब्त किया जायेगा और जुर्माना लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
