भारत सरकार कॉरपोरेट नीति लागू कर रही है

भारत सरकार कॉरपोरेट नीति लागू कर रही है

By SAROJ TIWARY | July 22, 2025 11:01 PM

रामगढ़. इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नयी दिल्ली में हुई. बैठक में केंद्र सरकार के मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ रेलवे में तीन महीने का राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा. राष्ट्रीय महामंत्री सर्वजीत सिंह ने कहा कि आज देश में भारत सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में खुल कर कॉरपोरेट नीतियां लागू कर रही है. यह नीति न केवल रेलवे कर्मचारियों, बल्कि देश के आमजन के हितों के भी खिलाफ है. राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि रेलवे कर्मचारी राष्ट्र की रीढ़ हैं. सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां उनके मनोबल को लगातार तोड़ रही हैं. इसे किसी भी कीमत पर इन शोषणकारी नीतियों को सफल नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में एनआरइयू, इसीआरयू, पीएलडब्ल्यू पटियाला, बीएलडब्ल्यू बनारस, एनइआरएमसी, इस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ इस्टर्न रेलवे के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है