रोड सेल मजदूरों की बैठक में पुरानी संचालन समिति भंग

रोड सेल मजदूरों की बैठक में पुरानी संचालन समिति भंग

By SAROJ TIWARY | July 8, 2025 11:46 PM

गिद्दी. रोड सेल के मजदूरों की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता असलम अंसारी ने की. बैठक में कहा गया कि रोड सेल संचालन समिति की गतिविधि निष्क्रिय है. इसके मद्देनजर संचालन समिति को मजदूरों ने मानने से इंकार कर दिया और संचालन समिति को भंग कर दिया. बैठक में नयी रोड सेल संचालन समिति गठित की गयी. इसमें उपाध्यक्ष तहसीन कमर, विजय कुमार मांझी, भुवनेश्वर बेदिया, सचिव राजेश महतो, सह सचिव पन्नालाल महतो, बिहारी महतो, केतर मुंडा, कोषाध्यक्ष असलम अंसारी, उप कोषाध्यक्ष जयलाल महतो, तुलसी महतो, हृदय महतो, मीडिया प्रभारी श्रीनाथ महतो, सुबोध कुमार चुने गये. नेमन यादव, कुलेश्वर राम, गणेश महतो, झगरू महतो, हाजी किनू, कुदुस अंसारी, इसाक अंसारी, राजेश्वर महतो, नारायण महतो, जमाल अंसारी, हुसैनी मियां, सलीम को संरक्षक बनाया गया. बैठक में बताया गया कि सतकड़िया बस्ती के एक व्यक्ति को रोड सेल संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया जायेगा. बैठक में कौलेश्वर प्रजापति, शिशु महतो, रामफल महतो, अर्जुन बेदिया, चमनलाल, पांडेय राम, जगरनाथ महतो, सुनीता, महावीर, लखन महतो, मैनेजर महतो, जैनुल, कुलदीप, पच्चू, भुवनेश्वर महतो, विजय ठाकुर, मनोज बेदिया, गोविंद महतो, दिनेश महतो, कुमेश्वर महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है