सयाल मोड़ से चैनगड़ा ओवरब्रिज तक सड़क मरम्मत की मांग

सयाल मोड़ से चैनगड़ा ओवरब्रिज तक सड़क मरम्मत की मांग

By SAROJ TIWARY | July 4, 2025 10:53 PM

भदानीनगर. चोरधरा पंचायत की लपंगा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक उप मुखिया करण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सयाल मोड़ से लेकर चैनगड़ा ओवरब्रिज तक जर्जर सड़क पर चिंता जताते हुए कहा गया कि सड़क के कारण ग्रामीणों का जीवन नर्क बन गया है. बैठक में सड़क जर्जर होने के पीछे का कारण भारी वाहनों को बताते हुए इसकी तत्काल मरम्मत करने की मांग की गयी. कहा गया कि मरम्मत नहीं होने पर वाहनों को रोक दिया जायेगा. क्षेत्र में मृत मवेशी व जैविक कचरा फेंकने वाले वाहन को जब्त करने, मंदिर की ढलाई व सुंदरीकरण कार्य कराने का निर्णय हुआ. बैठक का संचालन विक्की सरकार ने किया. बैठक में विश्वरंजन सिन्हा, अखिलेश टोप्पो, प्रेम दुबे, कामेश्वर पाहन, मनोज राय, संतोष तुरी, पिंटू सिंह, सनोज राय, रामनाथ राय, रामस्वार्थ राय, अजय, दीपक कुमार, उमेश साव, कुलेश्वर ठाकुर, अमित तिग्गा, अजय, रंजीत सिंह, विपिन राय, संजीत, अरुण, सुनील पंडित, आर्यन उपस्थित थे. बैठक के बाद लोगों ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर गंभीरतापूर्वक पहल करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है