::::आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन, जुटे हजारों लोग

::::आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन, जुटे हजारों लोग

By SAROJ TIWARY | October 3, 2025 10:20 PM

उरीमारी. सयाल व उरीमारी क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. महिलाओं ने सिंदूर खेला के बीच मां को विदाई दी. सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में रावण दहन किया गया. रावण दहन से पूर्व आतिशबाजी की गयी. यहां रावण दहन देखने हजारों लोग जुटे थे. रावण दहन के मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व जीएम अजय सिंह थे. रमेंद्र कुमार ने कहा कि रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. आयोजन को सफल बनाने में सुधा सिंह, पीओ सुबोध कुमार, पीओ दिलीप कुमार, मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, विंध्याचल बेदिया, सत्येंद्र सिंह, बृजकिशोर पासवान, वीरेंद्र पासवान, सत्येंद्र यादव, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, चंद्रभान सिंह, राजेश सिंह, अनूप कुमार पिंटू सिंह, संजय शर्मा, सुधीर यादव, विनोद कुमार, दीपू सिंह, रामविलास यादव का योगदान रहा. वहीं उरीमारी हेसाबेड़ा में भी आतिशबाजी के बीच रावण दहन हुआ. मुख्य अतिथि आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने रावण दहन किया. रावण दहन के बाद रांची से पहुंची टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजू यादव, मुखिया चरका करमाली, महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, लालो महतो, गणेश राम, डॉ जीआर भगत, गणेश गंझू ने किया. मौके पर विश्वनाथ मांझी, कंचन मांझी, कानू मरांडी, गीता देवी, जतरू बेसरा, गणेश गिरि, दयाशंकर यादव, दशाराम हेंब्रम, गणेश मांझी, लालदेव सोरेन, सीतामुनी देवी, फूलमुनी देवी, ममता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है