रामगढ़ उपचुनाव : मतदान से पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक अंबा प्रसाद के थे प्रतिनिधि

रामगढ़ जिले में उपचुनाव से महज दो दिन पहले भुरकुंडा थाना क्षेत्र में टिपला बस्ती के निवासी और कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 7:38 AM

Jharkhand News: बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि सह भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका (38 वर्ष) की शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे हत्या कर दी गयी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने सौंदा बस्ती स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम दिया. मुंह बांधे अपराधियों ने बितका को बेहद करीब से कुल नौ गोलियां मारी. इनमें से तीन उनके सिर में, एक जबड़े में और पांच गोलियां शरीर के अन्य हिस्से में जा लगीं. गोली लगते ही राजकिशोर जमीन पर गिर पड़े. वहीं, उनके दोस्त इधर-उधर भाग निकले. घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इत्मीनान से बाइक से पतरातू की ओर निकल गये. थोड़ी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और खून से लथपथ राजकुमार को भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के अलावा भुरकुंडा व बासल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से नौ खोखा बरामद किया है. मृतक की पत्नी, दो बेटी व एक बेटा को जैसे ही मौत की खबर मिली वे रोने लगे. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी..

दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप के पास गपशप कर रहे थे राजकुमार

बताया गया कि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका अक्सर अपने दोस्तों के साथ शाम को पेट्रोल पंप के पास बैठकर दोस्तों से गपशप किया करते थे. शनिवार की शाम भी वह अपने पांच-छह दोस्तों के साथ बैठ कर बात कर रहे थे. इसी दौरान पतरातू की ओर से बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बितका को लात से मारा. इसके बाद नौ गोली मार दी. गोलियां चलता देख बितका के साथी इधर-उधर भाग गये.

घटनास्थल पर पहुंची विधायक

सूचना के बाद विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व मंत्री व उनके पिता योगेंद्र साव भी सौंदा बस्ती पहुंचे. विधायक ने आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के लिए एसडीपीओ को जमकर फटकार लगायी. कहा कि पिछले कुछ समय से इलाके में अपराध की गतिविधि काफी बढ़ गयी है, लेकिन पुलिस निष्क्रिय है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर थमा चुनाव प्रचार का शोर, निषेधाज्ञा जारी, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

Next Article

Exit mobile version