:::विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

:::विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

By SAROJ TIWARY | December 27, 2025 10:35 PM

पतरातू . दिल्ली पब्लिक स्कूल पतरातू में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान पर आधारित रोचक व उपयोगी मॉडलों का प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों द्वारा रोबोट, हाथ में आग, रेत हिलाने वाली मशीन सहित विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किया. इसे देख कर अतिथि व अभिभावक काफी प्रभावित हुए. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि भेल के डीजीएम अतुल वर्मा, वरिष्ठ अभियंता शमशेर सिंह, सांकुल मुखिया सुमन भारती व भगवान सिंह ने किया. अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच व प्रस्तुति की सराहना की. प्रदर्शनी को देखने पहुंचे अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा व प्रदर्शन से प्रसन्न नजर आये. प्रधानाचार्य कुंदन भट्टराई व अतिथियों ने भविष्य में भी इसी तरह नवाचार व उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. मौके पर अंकिता दाहल, रोशनी कुमारी, कविता कीर्ति, अंजलि शर्मा, उमेश साहू, किरण कुमारी, नंदू साहू, ज्योति कुमारी, शांति देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है