विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें : डीडीसी

विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें : डीडीसी

By SAROJ TIWARY | December 27, 2025 10:36 PM

पतरातू. पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक अस्पताल सहित क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का शनिवार को रामगढ़ डीडीसी आशीष अग्रवाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. डीडीसी ने सबसे पहले नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं, भवन की स्थिति व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पतरातू डैम परिसर में निर्माणाधीन म्यूजिकल फाउंटेन के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीडीसी ने तालाटांड़ क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना व बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों से संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. डीडीसी ने सभी विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा. कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है