रामगढ़ उपचुनाव के लिए कल कांग्रेस प्रत्याशी करेंगे नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही बड़ी बात

श्री पांडेय सोमवार की शाम रांची पहुंचेंगे. प्रभारी पार्टी के आला नेताओं के साथ रामगढ़ उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे. फिर पार्टी कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति बनेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2023 12:28 PM

रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से बजरंग महतो यूपीए के साझा प्रत्याशी के रूप में सात फरवरी को नामांकन करेंगे. नामाकंन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. झामुमो की ओर से मंत्री जोबा मांझी और विधायक सबिता महतो मौजूद रहेंगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पार्टी के मंत्री व वरिष्ठ नेता नामांकन के समय मौजूद रहेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रभारी श्री पांडेय सोमवार की शाम रांची पहुंचेंगे. प्रभारी पार्टी के आला नेताओं के साथ रामगढ़ उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे. फिर पार्टी कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति बनेगी. श्री ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में पूरा यूपीए एकजुटता के साथ मैदान में होगा. उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त देंगे. एक बार फिर राज्य में भाजपा मुंह की खायेगी.

जनता का अपनापन मिल रहा : ममता देवी

झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए ने बजरंग महतो को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की पत्नी पूर्व विधायक ममता देवी ने जयप्रकाश नारायण कारा, हजारीबाग से जनता के नाम पत्र जारी किया है.

पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक ने कहा है कि हमें सलाखों के पीछे जनता का प्यार और अपनापन मिल रहा है. इस उपचुनाव में हम सबको साझा संघर्ष करना है. इस उपचुनाव में कांग्रेस को दिया एक-एक वोट रामगढ़ के लोगों की रक्षा करेगा. आप सब संघर्ष में पुनः अपना साथ दें.

Next Article

Exit mobile version