आजसू नेता राजकिशोर का निधन, शोक व्यक्त
आजसू नेता राजकिशोर का निधन, शोक व्यक्त
दुलमी. दुलमी प्रखंड के सीरू गांव निवासी एवं आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर महतो का निधन हो गया. बताया जाता है कि वह पिछले कई माह से अस्वस्थ थे. मंगलवार को उन्होंने अपने पैतृक निवास सीरू में अंतिम सांस ली. राजकिशोर महतो आजसू पार्टी के निष्ठावान, संघर्षशील और समर्पित नेता के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया. अंतिम संस्कार के दौरान मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने उनके पार्थिव शरीर पर आजसू पार्टी का झंडा अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राजकिशोर महतो का जीवन सेवा, त्याग और संगठन के प्रति समर्पण का उदाहरण रहा है. इनके निधन पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पार्षद प्रीति दिवान, अमृतलाल मुंडा, गंगाधर महतो, चित्रगुप्त महतो, लालचंद महतो, चंदर महतो, राजनंदन महतो, मनोज महतो, राजीव मेहता, पंकज कुमार, दिलीप दांगी, दिलीप कुमार, सुजीत महतो, अनिल इग्नेश ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
