ध्वस्त हो गयी है जिले की कानून व्यवस्था : विधायक

ध्वस्त हो गयी है जिले की कानून व्यवस्था : विधायक

By SAROJ TIWARY | December 30, 2025 10:12 PM

भुरकुंडा. बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को भुरकुंडा बाजार के ज्वेलरी शोरूम विजय ज्वेलर्स में हुई डकैती घटना की जानकारी ली. यहां दुकानदार किशोरी वर्मा और डकैती के दौरान मौजूद उनके पुत्र विजय वर्मा से घटना के बारे में पूछताछ की. विधायक ने एसपी अजय कुमार से फोन पर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा. एसपी ने कहा कि जल्द से जल्द इस घटना का उद्भेदन किया जायेगा. पुलिस इस मामले में प्रयासरत है. विधायक ने कहा कि रामगढ़ जिला में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर उसी रात हमने जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से बात की थी. भाजपा प्रतिनिधिमंडल विजय ज्वेलर्स दुकान में गया था. रामगढ़ जिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है. इसके कारण प्रशासन के पास अपराधियों की गिरफ्तारी करने की चुनौती है. मौके पर संजीव कुमार बावला, अशोक सोनी, अजय पासवान, सूरज शर्मा, विनोद सिंह, योगेश दांगी, राजेश सोनी, मिंटू सोनी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है