निरंतर परिश्रम व आत्मविश्वास से ही उत्कृष्टता प्राप्त होती है : निदेशक

निरंतर परिश्रम व आत्मविश्वास से ही उत्कृष्टता प्राप्त होती है : निदेशक

By SAROJ TIWARY | December 30, 2025 10:04 PM

बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल रांची मानव संसाधन के निदेशक हर्षनाथ मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एआरओ डॉ एसके शर्मा व एआरओ डॉ जीएन खान उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य मो मुस्तफा मजीद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कहा कि व्योना विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्म-अभिव्यक्ति व टीम भावना का उत्सव है. हमारा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है. अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका नवीरा का विमोचन किया. मुख्य अतिथि हर्षनाथ मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के मंच पर बच्चों की प्रतिभा यह प्रमाणित करती है कि यह संस्था शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन और नेतृत्व भी गढ़ती है. कहा कि निरंतर परिश्रम व आत्मविश्वास से ही उत्कृष्टता प्राप्त होती है. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने महाभारत के प्रसंग की प्रस्तुति व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सिंदूर से यह मांग सदा भरी रहे, भारत की लाज हरदम बची रहे देशभक्ति कव्वाली की तारीफ की. कार्यक्रम में वंदे भारत के 150 वर्ष पूरे होने पर बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है